Coronavirus New Strain की India में एंट्री, Modi Government ने बनाया ये प्लान | वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 966

The new strain of the epidemic corona virus has raised concerns. It has also been entered in India. A total of 6 cases of new strains of corona virus have been found in the country. Meanwhile, the Health Ministry has claimed that the corona vaccine will also be effective on the new strain. People do not need to panic with the new strain. Principal Scientific Advisor to the Government of India, Prof K Vijay Raghavan said in a press conference on Tuesday that the vaccine will work against variants found in the UK and South Africa. And big news of the day.

महामारी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है. देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी होगी. लोगों को नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो के विजय राघवन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires